नमस्कार दोस्तों! तो कैसे है आप सब लोग? उमीद करता हूँ ठीक होंगे। तो आज के आर्टिकल मैं आपको Google Adsense अप्रूवल के कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपनी साइट को Adsense से अप्रूवल लेने मै eligible होंगे। अगर आप आज के आर्टिकल मै बताए गए तरीको को अच्छे से अपने वेबसाईट पर लागू करेंगे तो 100 प्रतिसत संभावना है की आपकी साइट Adsense मै अप्रूव हो जाएगी। इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना मैंने आपको इस आर्टिकल मै हर एक तरीके को अछे से खुलकर समझाया है। तो चलिए शुरू करते है।
1. High-Quality Content
सबसे पहला तरीका आपकी वेबसाईट पर हाई क्वालिटी और ओरिजनल कंटेन्ट होना चाहिए। ऐसा ना हो की आप AI से अपना कंटेन्ट आर्टिकल लिखवाकर अपनी साइट पर पब्लिश कर रहे हो अगर आप ऐसा करते है तो गूगल अपने कुछ टूल्स की मदद से आपके कंटेन्ट को चेक कर सकता है और अगर गूगल को पता चल जाता है तो आपकी साइट Adsense मै अप्रूव नहीं होगी। ऐसा भी न हो की आप किसी और के वेबसाईट से किसी और का लिखा हुआ आर्टिकल कॉपी करके उसे अपने आर्टिकल मै डाल रहे हो। ऐसा करने से आपको कभी भी Adsense का अप्रूवल नहीं मिल सकता। आपको खुद से ही अपना कंटेन्ट अपना आर्टिकल लिखना चाहिए। ऐसा करने से आपके अप्रूवल के चनकेस काफी हद तक बढ़ जाते है। कॉपी पेस्ट के साथ ही साथ आपको यह काम भी नहीं करना है अगर आप खुदसे आर्टिकल लिख रहे है तो ध्यान रहे वो लोगों के लिए इन्फॉर्मटिव और यूस्फल हो।
(toc)
2. Website Design
अगर आपकी वेबसाईट का डिजाइन अच्छा नहीं है तो यह भी कारण बन सकता है आपको Adsense अप्रूवल न मिलने का। आपकी वेबसाईट का डिजाइन एकदम साफ और यूजर फ़्रेंडली होना चाहिए और आपकी वेबसाईट के नेवीगेशन ईजी होने चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए की आपकी वेबसाईट मै लोगों को आपकी साइट पर डला हुआ कंटेन्ट सर्च करने के लिए सर्च बार ढूँढना पड़े। आपकी वेबसाईट का लेआउट दिखने मै एकदम professional होना चाहिए। मतलब आपकी साइट देखने मै एकदम professional होनी चाहिए। आपकी साइट मै सर्च बार पोपुलर पोस्ट्स हेडर और फुटर दिखने मै बिल्कुल होने ही चाहिए। बिना इन सबके आपकी साइट के अप्रूवल के चांस कम हो सकते है। ऐसा भी हो सकता ही की आपको अप्रूवल न मिले।
3. Content Policy Compliance
इसका मतलब है आपको गूगल की policies का ध्यान रखना चाहिए। आपका कंटेन्ट आपका साइट का कंटेन्ट गूगल की guidelines के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। आपको ध्यान रखना चाहिए की आपका कंटेन्ट या कोई आर्टिकल गूगल की policies के खिलाफ तो नहीं है। गूगल की policies के खिलाफ से मेरा मतलब है की आपकी वेबसाईट पर ऐडल्ट कंटेन्ट नहीं होना चाहिए अगर आपने अपनी साइट पर पहले काभी भी कुछ ऐडल्ट कंटेन्ट पब्लिश किया है तो Adsense मै अपनी साइट अप्लाइ करने से पहले उसको रिमूव याद से करदे क्योंकि गूगल काभी भी ऐडल्ट कंटेन्ट को बढ़ावा नहीं देता है। इनके साथ ही साथ आपकी साइट पर किसी भी तरह का हटे स्पीच कंटेन्ट यानि कोई ऐसा कंटेन्ट नहीं होना चाहिए जो गूगल की पोलिकिएस के खिलाफ हो। गूगल की पोलिकिएस जानने के लिए आप गूगल के अफिशल content policies को पढ़ सकते है और आपकी साइट पर कोई पिरातेड़ कंटेन्ट यानि कोई ऐसा लिंक नहीं होना चाहिए जिससे की किसी भी यूजर का डट खतरे मै पड़ जाए।
4. Privacy Policy, About, Contact Pages
आपकी साइट के हेडर और फुटर मै जरूरी Privacy Policy, About, Contact जैसे Pages जरूर होने चाहिए। इससे गूगल को लगता है की आपकी साइट professional है और यूजर की इनफार्मेशन को सैफ रखती है। जैसा की मैंने आपको बताया की आपकी साइट पर important privacy pages जरूर होने चाहिए और ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने किसी और के privacy pages कॉपी करके अपने privacy pages तयार किए है। अपने हर एक आर्टिकल की तरह ही आपको अपने privacy pages खुद से ही तयार करने है लेकिन इसमे आप किसी भी AI चैट बोट का सहारा ले सकते है। लेकिन याद रहे इसमे आपको अपने हिसाब से customization जरूर करनी है और कभी भी अपनी कोई गलत इनफार्मेशन अपने Contact us पेज मै या किसी भी पेज मै नहीं देनी है।
Read Also
गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए 7 महत्वपूर्ण कदम
5. Sufficient Content
आपको Adsense मै अप्लाइ करने से पहले कम से कम 20 से 30 हाई क्वालिटी और users के लिए इन्फॉर्मटिव और यूस्फल आर्टिकल पब्लिश जरूर करने है। वैसे तो गूगल ने इसका कोई criteria अभी तक नहीं रखा है लेकिन फिर भी गूगल को यह लग्न चाहिए की आपकी साइट पर सफिशन्ट कंटेन्ट है। इसके लिए ही आपको Adsense मै अप्लाइ करने से पहले कम से कम 20 से 30 हाई क्वालिटी आरतीकलेस पब्लिश जरूर करने है। वैसे तो मै पहले बता चुका हूँ लेकिन एक बार फिर से याद दिलादु की आपको किसी भी AI चैट बोट के साथ अपने आर्टिकल बिल्कुल भी नहीं लिखवाने है और इन सब बातों को ध्यान मै रख कर ही Adsense मै अप्लाइ करना है। अगर आप इन सब बातों को ध्यान मै रखकर अप्लाइ करते है तो आपके अप्रूवल के चांस बाद जाते है।
6. Traffic
वैसे तो गूगल ने काभी भी कोई criteria नहीं बताया है लेकिन फिर भी आपकी साइट पर थोड़ा भाऊत ट्राफिक तो होना ही चाहिए। अगर आपकी साइट पर ट्राफिक ही नहीं है तो आप खुद समझ सकते है की कोनसा ऐड्वर्टाइज़र आपकी साइट पर अपनी ad दिखाना चाहेगा। आपकी वेबसाईट पर ज्यादा ट्राफिक होना जरूरी नहीं है बल्कि यह जरूरी हैं की आपकी साइट पर आने वाला ट्राफिक हाई क्वालिटी है या नहीं। इसके साथ ही साथ आपकी वेबसाईट पर डेली विजिटर्स यानि ट्राफिक होना अच्छा रहेगा। साइट पर ट्राफिक बढ़ाने के लिए आप बैक लिंक्स use करे।
Read Also
2024 में हाई-क्वालिटी बैकलिंक्स के लिए 5 मुफ़्त साइट्स
7. Website Load Time
आपकी साइट का लोडिंग टाइम अच्छा होना चाहिए ऐसा न हो की आपकी साइट काफी देर मैं खुले। अगर ऐसा है तो आप अपनी वेबसाईट पर एक अच्छी Hosting का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे की आपकी साइट की लोडिंग स्पीड बढ़ सकती है आप अपनी वेबसाईट के थीम और ट्राफिक के हिसाब से एक Hosting Plan खरीद सकते है। इसी के साथ मैं आपको सग्जेस्ट करना चाहूँगा Hostinger जोकि एक बेस्ट Domain & Hosting प्रवाइडर है। आप अगर मेरे referral लिंक से Hostinger से Hosting या Domain खरीददते है तो आपको additional डिस्काउंट दिया जाएगा। इस नीले रंग के बटन पर दबाकर आप सीधे Hostinger की वेबसाईट पर मेरे लिंक के जरिए पहुच जाओगे और आपको पहले Hosting और Domain प्लान खरीदने पर 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो यह थे कुछ Adsense अप्रूवल पाने के तरीके उमीद करता हूँ आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर आपको किसी भी तरीके के बारे मैं समझ न आया हो तो आप मुझे कमेन्ट करके पूछ सकते है या मुझे Contact us वाले बटन पर जाकर ईमेल कर सकते है जितना जल्दी होगा मै आपके सवाल का जवाब दूंगा। अगर आप अपनी वेबसाईट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए काफी affordable price मै होस्टिंग लेना चाहते है तो आप नीले रंग के (Buy Hosting & Domain) बटन पर दबाकर 80% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं धन्यवाद।