Google Adsense का approval पाने के लिए आपको 10 ऐसे स्टेप्स ध्यान मैं रखने होंगे जोकि आपको Adsense का approval दिलवाने के लिए सबसे अहम भूमिका निभाएगे। कौन से हैं वो 10 important स्टेप्स जानने के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ना अगर आप इस आर्टिकल मैं बताए गए 10 important rules को ध्यान से अपनी साइट पर लागू कर देते हैं तो आपके साइट के approval के chances काफी ज्यादा बढ़ जाएगे और अगर आप यह rules को अपनी साइट पर लागू करते हैं तो आपकी साइट काफी कम समय मैं Adsense मैं approve हो जाएगी।
1. Top Level Domain Name
तो Adsense मैं approval पाने के लिए एक custom domain जरूर होना चाइए अगर आप wordpress.com blogger.com जैसे फ्री domain का इस्तेमाल करते हैं तो यहीं से आपके Adsense approval के chance काफी ज्यादा कम हो जाते हैं ऐसा नहीं हैं की अगर आप custom domain का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको approval नहीं मिलेगा wordpress.com blogger.com जैसे फ्री domain पर भी approval मिलता हैं लेकिन अगर आप काफी ज्यादा बार Adsense के rejection से परेशान हो चुके हैं तो फ्री domains भी इसका एक कारण बन सकता हैं। अगर आप थोड़ा बहुत investment कर सकते हैं तो मैं आपको custom domain पर ही साइट चलाने की सलाह दूंगा क्योंकि एक हाई टॉप लेवल domain का इस्तेमाल करके आप अपनी साइट को एक proffesional लुक दे सकते हैं और यह आपके Adsense approval के लिए भी काफी सही होगा इसके साथ ही साथ अगर आप Blogger पर अपनी साइट बना रहे हैं तो Blogger आपको फ्री होस्टिंग भी प्रवाइड करता हैं परंतु अगर आप Wordpress के साथ आपनी साइट बनाते हैं तो आपको एक बढ़िया और फास्ट होस्टिंग प्लान की जरूरत पड़ेगी जिसमे मैं आपको suggest करना चाहुगा Hostinger क्योंकि Hostinger एक काफी affordable प्लांस के साथ आपको काफी अच्छा customer service प्रवाइड करता हैं। अगर आप भी Hostinger से web hosting या custom domain खरीदना चाहते हैं वो भी अधिक डिस्काउंट के साथ तो आप मेरे referral लिंक के जरिए खरीद सकते हैं। तो यह सब तो सभी बताते हैं की एक टॉप लेवल domain खरीदों लेकिन मैं आपको आज एक pro tip देना चाहुगा और वो यै हैं की अगर आपक किसी भी domain को एक साल के लिए खरीद लेते हैं या उससे अधिक समय के लिए तो आप auto renewal को on ही रखे क्योंकि इससे गूगल को लगता हैं की यह एक भरोसेमंद साइट हैं जोकि lifetime तक गूगल पर रह सकती हैं। तो यह सुनने मैं तो एक काफी छोटी बात हैं लेकिन एक छोटी सी गलती भी आपको Adsense approval से दूर कर सकती हैं।
(toc)
2. Website Design (Theme)
तो Adsense approval के लिए जो सुबसे जरूरी होती हैं वो हैं हमारी साइट की theme अगर आप काफी ज्यादा हार्ड theme अपने साइट मैं use करते हैं तो आपकी साइट की loading speed काफी हद तक slow हो सकती हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपकी साइट theme काफी लाइट हो और आपको एक और चीज का ध्यान रखना हैं और वो हैं mobile responsive theme का use करना क्योंकि आज के समय मैं काफी हद तक आने वाला ट्राफिक मोबाईल का ही हैं। इसके साथ ही साथ फिरसे आपको एक pro tip देना चाहुगा आप कोई भी थीम का इस्तेमाल करे लेकिन याद रहे की वो seo friendly और adsense friendly भी हो और इसके अलावा अगर आपको लगता हैं की थीम मैं कुछ एक्स्ट्रास लेआउट हैं तो आप उन्हे भी अपनी साइट थीम से हटा दे इससे आपकी साइट की थीम फास्ट लोड होगी जिससे आपकी साइट की स्पीड भड़ेगी और आपके adsense approval का चांस भी काफी हद तक बढ़ेगा। अगर आप ब्लॉगर के साथ अपनी साइट बनाने वाले हैं या बना चुके हैं तो आप Gooyaabi Templates का इस्तेमाल कार सकते हैं या फिर PikiTemplates का लेकिन अगर आप वॉर्डप्रेसस का इस्तेमाल अपनी साइट बनाने के लिए करने वाले हैं या कार चुके हैं तो आप GeneratePress की फ्री या पैड थीम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं GeneratePress की थीम्स काफी ज्यादा लाइट और seo friendly और adsense friendly होती हैं इस थीम्स के articles काफी जल्दी गूगल मैं इंडेक्स होजाते हैं बिना किसी errors के जिससे आपको adsense का approval काफी जल्दी मिल जाता हैं।
3. Google Search Console Indexing & API
तो अभी बात करते हैं Adsense approval के सबसे ज्यादा इम्पॉर्टन्ट स्टेप की जोकि हैं indexing के बारे मैं अगर आपने अपनी वेबसाईट को बना लिया हैं और उसपर सभी जरूरी privacy pages और 5 से 10 articles लिख लिया हैं तो अभी समय आ चुका हैं आपकी साइट को गूगल मैं index करवाने का अगर आपको google search console के बारे मैं ज्यादा नालिज नहीं हैं तो आप कमेन्ट कर सकते हैं मैं अलग से आप सभी के लिए indexing को लेकर एक आर्टिकल पब्लिश कर दूंगा लेकिन जिनको मालूम हैं और अगर मैं मोटा मोटा आपको बताऊ तो आप google search console के जारिए अपनी साइट को गूगल सर्च मैं लेकर आ सकते हो इसके साथ ही साथ आप अपनी साइट का sitemap google search console मैं सबमिट कर सकते हो इससे आपके हर एक article और pages ऑटोमैटिक गूगल मै इंडेक्स होते रहेगे इसके साथ ही साथ आप api का use करके अपनी साइट के सभी articles 5 से 10 मिनट मैं गूगल मैं index करवा सकते हैं। अप्रूवल मैं भेजने से पहेले अगर आपके सभी के सभी articles और pages गूगल मैं इंडेक्स हैं तो आप low value content जैसे adsense रीजेक्शन के खतरे को कम कर सकते हैं और आपको हर रोज अपनी साइट के indexing करना और errors को फिक्स करते रहना चाहिए। इससे आपके adsense अप्रूवल के चांस काफी हद तक बढ़ सकते हैं।
4. Important Privacy Policy Pages
तो अभी हम बात करने वाले हैं Adsense Approval मैं अहम भूमिका निभाने वाले रोल के बारे मैं और अगर आप इस रूल को अपनी साइट पर लागू नहीं करते हैं तो आपको adsense approval मिलना काफी ज्यादा मुस्किल हैं। अगर आप अपनी साइट पर इम्पॉर्टन्ट privacy policy pages को नहीं लगाते हैं तो आपको कभी भी adsense का approval नहीं मिलेगा। तो सबसे पहले बात करते हैं important privacy policy pages के बारे मैं सबसे पहले जानेगे की कोन कोन से important pages को आपको अपनी साइट मैं लगाना हैं और कहाँ कहाँ लगाना हैं। अक्सर adsense approval के लिए जो सबसे जरूरी pages होते हैं उन्मे हैं (about us, contact us, privacy policy, terms and conditions, dmca) तो यह कुछ important pages आपकी साइट पर होने काफी ज्यादा जरूरी हैं। अगर इनके अलावा भी आप किन्ही privacy pages को अपनी साइट पर लगाना चाहते हैं तो एकबार यह जरूर देख लेना की वह privacy pages adsense के मुताबिक सही हैं या नहीं इनके साथ ही साथ आपको ये भी ध्यान रखना हैं की जो आपने अपने privacy pages मैं लिखा हैं वो ai generated नहीं होना चाइए और adsense के रुल्स के खिलाफ नहीं होना चाहिए। अभी बात कर लेते हैं की इन privacy pages को आपको अपनी साइट पर कहा कहा लगाना चाहिए। तो header मैं अगर आप सिर्फ categories ही लगाते हैं तो वह एक सही तरीका होगा इसके अलावा अगर आप adsense का approval चाहते हैं तो आप इन्हे अपने साइट के fotter में ही लगाए तो वह काफी ज्यादा सही रहेगा adsense का approval पाने के लिए अगर आप header मैं भी कुछ pages लगाना चाहते हैं तो सिर्फ about us और contact us ही लगाए अगर आप इनसे ज्यादा pages को अपने header मैं लगाते हैं और categories भी शामिल करते हैं तो वह काफी ज्यादा spammy लगता हैं और गूगल को स्पैम बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं और ऐसा करने से आपको adsense के rejection का भी सामना करना पड़ सकता हैं मगर आप इन स्टेप्स को अछे से फॉलो करते हैं तो आपको अप्रूवल काफी हद तक मिल सकता हैं।
Read Also
5. Publish Original Content & Characters Limit
तो अभी बात कार लेते हैं एक और important step की आप में से बोहोत से लोग ऐसे हैं जोकि किसी और का article कॉपी करके अपने article मैं पेस्ट कर लेते हैं और बोहोत से लोग तो इन लोगों से भी एक कदम आगे चलकर डेढ़ सयाने बनने की कोशिश करते हैं वो ai से अपना आर्टिकल लिखवा लेते हैं और उसे अपने आर्टिकल में पेस्ट कारके आर्टिकल को पब्लिश कार देते हैं। तो सबसे पहले तो मैं आपको बतादु की आप बेशक अपना आर्टिकल ai से लिखवाए या कहीं से कॉपी पेस्ट करे बोहोत से कम केस ऐसे होते हैं जिनको कॉपी पेस्ट आर्टिकल मैं adsense का approval मिल जाता हैं लेकिन यह सब एक तरह से लक पे काम करता हैं तो आपको कभी भी लक के हिसाब से काम नहीं करना हैं। अगर आपको adsense का approval चाहिए हैं तो आपको हमेशा खुद से ही आर्टिकल लिख कर अपना आर्टिकल पब्लिश करना हैं। चलो माँ लिया की आपने खुद से एक आर्टिकल लिखकर तयार कर लिया तो इसका मतलब ये नहीं की आपको adsense का approval मिल जाएगा आर्टिकल को खुद से लिखने के साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान मैं रखना हैं की आपका आर्टिकल कम से कम 1000 शब्दों का होना चाहिए अगर आप खुद से आर्टिकल लिख लेते हैं लेकिन आर्टिकल मैं सिर्फ 300 से 500 सबद ही लिखते हैं तो यह भी आपके adsense approval पर असर डालता हैं। बोहोत से लोगों का सवाल यह भी रहता है की अगर हम अपना आर्टिकल कही और लिखकर सीधा पोस्ट मैं पेस्ट कर देते हैं तो क्या वो कॉपी पेस्ट मन जाएगा तो इसका जवाब हैं बिल्कुल नहीं आप कहीं भी अपना आर्टिकल खुद से लिखकर सीधा अपने आर्टिकल मैं पेस्ट कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए की आप डेली valuable कंटेन्ट पोस्ट कर रहे हैं।
6. Use Self Created Thumbnails & Posters
तो अभी बात कर लेते हैं एक और important मेथड की अगर आप इस मेथड का इस्तेमाल अपने हर एक आर्टिकल मैं करते हैं तो इससे आपको adsense अप्रूवल के साथ ही साथ काफी अच्छा खासा ट्राफिक भी मिलेगा और यह ट्राफिक भी google discover जैसे प्लेटफॉर्म से मिलने वाला हाई क्वालिटी का ट्राफिक होगा जिससे आपको काफी ज्यादा रेविन्यू भी मिलेगा adsense के ads के जरिए। बात कर लेते हैं उस इम्पॉर्टन्ट मेथड की जोकि हैं thumbnail और poster जी हाँ जी अगर आप अपने हर एक आर्टिकल मैं खुद से बनाए गए thumbnail या poster का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके adsense अप्रूवल के चांस के साथ साथ ट्राफिक बढ़ने के भी चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं। तो मैं आपको suggest करना चाहूँगा की अपने हर एक आर्टिकल के साथ ही साथ आप एक thumbnail का भी इस्तेमाल करे thumbnails बनाने के लिए canva जैसे फ्री टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और मैं आपको यहाँ भी एक प्रो टिप देना चाहूँगा और वो यै हैं की अगर आपको अपने आर्टिकल को गूगल डिस्कवर मैं भेजना हैं तो आप 1200 width और 675 height के पोस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक बात का और ध्यान रखे की आपके आर्टिकल के thumbnail की क्वालिटी हाई हो लेकिन वो साइज़ मैं ज्यादा न हो क्योंकि इससे आपकी साइट की लोडिंग स्पीड कम हो सकती हैं आप कुछ फ्री टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी इमेज की क्वालिटी को बिना घटाए उनका साइज़ कम कर सकते हैं।
7. Add 3-5 Articles On All Categories
तो अभी बात कर लेते हैं एक और मोस्ट इम्पॉर्टन्ट मेथड की जोकि हैं categories से रेलटिड। तो सबसे पहले आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना हैं जोकि हैं आपकी साइट की नीच। वेबसाईट बनाने से पहले आपको एक नीच जरूर खोजनी हैं जिससे की आप बाद मैं categories बनाते समय दुखी नहीं होंगे की आपको किस किस आर्टिकल से रेलटिड कटेगोरीस बनानी हैं। एक बात का आपको और ध्यान रखना हैं जोकि adsense approval लेने मैं लाभदायक होगा आपको कभी भी 5 से ऊपर कटेगोरीस नहीं बनानी हैं जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की गूगल को स्पैम बिल्कुल पसंद नहीं हैं और अगर आप अपनी साइट को कटेगोरीस से भर दोगे तो वह देखने मैं काफी ज्यादा spammy लगेगी और आपके adsense approval के चांस भी काफी हद तक कम हो सकते हैं और आपको यह भी ध्यान रखना हैं की आप केटेगरी से रीलैट आर्टिकल ही ऐड करे। इन सब के साथ ही साथ आपको एक चीज का और ध्यान रखना हैं जोकि हैं की आपको हर एक कटेगोरीस मैं कम से कम 3 आर्टिकल ऐड करने ही करने हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भी आपको low value content या फिर adsense के मुताबिक काफी कम आर्टिकल होने का भी रीजेक्शन मिल सकता हैं तो आपको इन दोनों चीजों का भी ध्यान रखना हैं की आपको 5 से ऊपर कटेगोरीस ऐड नहीं करनी हैं और हर एक कटेगोरीस मैं कम से कम 3 से 5 आर्टिकल ऐड जरूर करने हैं। इन सुबको ध्यान मैं रखकर ही आपको adsense मैं apply करना हैं जिससे की आपको पहली बार मैं ही adsense का approval मिल जाए।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो ये थे adsense का अप्रूवल पाने के लिए कुछ इम्पॉर्टन्ट स्टेप्स अगर आप पूरी सिद्धत से आज इस आर्टिकल मैं बताए गए सभी स्टेप्स को अपनी साइट पर लागू करते हैं तो आपको adsense approval मिलेगा ही मिलेगा और काफी जल्द आप अपनी साइट से अच्छा खासा रेविन्यू जेनरैट करने लगे गे adsense का अप्रूवल लेने के साथ ही साथ मैंने आपको इस आर्टिकल मैं कुछ 2-3 ऐसी प्रो टिप बताई हैं जिन्हे अगर आप अपनी साइट पर लागू करेगे तो आपके साइट पर गूगल डिस्कवर से भी काफी हाई क्वालिटी का ट्राफिक आना शुरू होजाएगा और अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं और डेली seo friendly कंटेन्ट पब्लिश करते रहते हैं तो आप एक successful ब्लॉगर बन सकते है। उम्मीद हैं की आपको आज का आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा और आपको जरूर कुछ अच्छा सीखने को भी मिला होगा। अगर आप मेरे बताए गए सभी स्टेप्स से सहमत हैं तो कमेन्ट करके मुझे जरूर बताना और अगर आप किसी और चीज से रिलेटेड कंटेन्ट पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेन्ट मैं बता सकते हैं।