Top 7 Ways to Make Money on YouTube in 2024 (2024 में YouTube से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीके)

नमस्कार दोस्तों तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूँ की ठीक होंगे। तो आज के आर्टिकल मैं आपको बताने वाला हूँ की आप किस किस तरह से यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं शुरू के कुछ तरीको के बारे मैं तो आप सबने पहले कभी न कभी सूना या पढ़ा होगा लेकिन बाद के कुछ तरीके ऐसे हैं जिनका आप इस्तेमाल करके अपने रेविन्यू को बढ़ा सकते हैं। आर्टिकल को पूरा पढ़ना क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान खतरनाक होता हैं लेकिन अगर आप मेरे बताए गए तरीको को अछे से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कमाई जरूर बढ़ेगी।


Top 7 Ways to Make Money on YouTube in 2024



1. YouTube Partner Program (YPP)

तो सबसे पहला तरीका हैं यूट्यूब से कमाई करने का वो है youtube partner program यह यूट्यूब का सबसे पहेला और आसान तरीका है कमाई करने का यह तरीका यूट्यूब ऐड्वर्टाइज़्मन्ट के साथ काम करता है एक बार आपका चैनल monetize होजाता है तो आपकी वीडियोज़ पर ad आने शुरू होजाते हैं। जिनसे creator की कमाई होती है यूट्यूब क्रीऐटर के वीडियोज़ पर ads चलाता है जिसमे से 45 प्रतिसत तो यूट्यूब रख लेता है और 55 प्रतिसत creator को दिया जाता है। लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए कुछ शर्ते हैं और वो है की आपको अपने चैनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटो का watchtime 12 महीनों के अंदर पूरा करना होता हैं या फिर इसके अलावा आप 1000 subscribers और 10m shorts video views 90 दिनों के अंदर लेकर या सकते हैं। इसकें बाद आप ypp प्रोग्राम के लिए eligible होजाते है।


(toc)


2. Affiliate Marketing

वैसे तो ये तरीका काफी ज्यादा बढ़िया हैं लेकिन इसके लिए आपको लेकर आपके subscribers का भरोसा मजबूत होना चाहिए। इसको कहते है affiliate marketing आप अपने वीडियोज़ मैं किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और डिस्क्रिप्शन मै किसी भी प्रोडक्ट का अफिलीएट लिंक दे सकते है और आपके अफिलीएट लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका commision मिलता है तो कुल मिलाकर यह एक commision base पैसा कमाने का तरीका है। आप amazon जैसे भरोसे मंद प्लेटफॉर्म के affiliate एजेंट बन सकते है इसका कोई भी criteria नहीं है आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कार सकते हैं।


3. Sponsored Content

इस तरीके का इस्तेमाल काफी सालों से काफी बड़े ज्यादा subscribers वाले creators करते आए है। वैसे तो इसका कोई रूल नियम तो नहीं है परंतु एक sponsorship पाने के लिए आपके कम से कम 5,000 से 10,000 subscribers होने चाहिए। अगर आपके subscribers ज्यादा है तो खुद ब्रांडस आपको आगे से अप्रोच करेंगे लेकिन अगर आपके subscribers कम है तो यह सबसे बड़ा टास्क है किसी ब्रांड से sponsorship पाने का लेकिन आज के टाइम मै यह काम भी कुछ कुछ तरीको से आसान होता जा रहा है क्योंकि मार्केट में कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म आ चुके है जोकि आपको कम subscribers मै भी एक अच्छा खासा अमाउन्ट दे देते हैं। कुछ ऐसे प्लाटफॉर्म्स है जोकि ब्रांडस और creators को आपस में कनेक्ट करवाते है बीच मैं एक ब्रोकर की तरह काम करते है इन सभी प्लाटफॉर्म्स का अपना अपना commision होता हैं अगर आप चाहते है की मैं आपको कुछ अछे sponsorship platforms के बारे मै बताऊ तो आप कमेन्ट मै बता सकते है इसके साथ ही साथ आपको थोड़ा सतर्क भी रहना चाहिए क्योंकि sponsorship के नाम पर कई scams भी होते हैं।


4. Marchandise Sale

यह तरीका भी काफी अच्छा हैं लेकिन इस तरीके के लिए आपकी फैस वैल्यू और फैन बेस अच्छा होना चाहिए। अगर आपका अच्छा खासा फैन बेस है तो आप भी इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है अपना रेविन्यू बढ़ाने के लिए। इस तरीके के बारे मै आपको पहले से मालूम ही होगा क्योंकि भारत मैं सभी के सभी क्रीऐटर इस तरीके का इस्तेमाल करते है। आप अपना खुदका कोई शर्ट ब्रांड बना सकते है। काफी सारे प्लाटफॉर्म्स है जहां पर आप अपना ब्रांड बनाकर अनलाइन अपने प्रोडक्टस को बेच सकते है लेकिन कोई जरूरी नहीं है की आप कोई शर्ट ब्रांड ही बनाओ आप अपने audience base के हिसाब से कोई अलग ब्रांड भी ईस्टैब्लिश कर सकते है। अनलाइन अपने प्रोडक्टस बेचने के लिए आप अपनी खुद की साइट भी बना सकते है और यह है एक काफी अच्छा तरीका भी है लेकिन इसमे आपका काफी पैसा खर्च हो सकता है लेकिन इसमे सारा कंट्रोल आपके हाथ मै ही रहता है। अगर आप ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं कर सकते तो आप shopify जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्टस बेच सकते है। गूगल शॉपिंग सेक्शन मैं अपने प्रोडक्टस कैसे ऐड करने है अगर आप सीखना चाहते है तो आप कमेन्ट करके बता सकते हैं मैं जल्द ही इस पर भी एक आर्टिकल आप सबके लिए पब्लिश कर दूंगा।


5. Super Chat & Stickers

तो यह अर्निंग सोर्स भी यूट्यूब का ही फीचर है सुपर चैट और स्टिकर को इनैबल करने का criteria पहले काफी ज्यादा मुस्किल था लेकिन यूट्यूब ने अभी सुपर चैट और स्टिकर का criteria बदलकर पहले के मुताबिक काफी कम कर दिया है पहले आपको 1000 subscribers और 4000 घंटों की जरूरत होती थी लेकिन यूट्यूब ने इसे अभी काफी आसान कार दिया और वो है 500 subscribers और 2000 घंटों का watchtime इसके अलावा आप 500 subscribers और 3m shorts views भी लेकर आ सकते है इससे भी आपका सुपर चैट और स्टिकर का monetization ऑन हो जाएगा। इसका फाइदा ये है की अगर आपके किसी viewer को आपकी विडिओ पसंद आती है या फिर आपका कोई subscriber आपको सपोर्ट करना चाहता है तो आपको वह superchat या sticker भेज सकता हैं और इससे आपकी कमाई भी बढ़ सकती है।


Read Also



6. Channel Memberships

यह फीचर भी बिल्कुल superchat और sticker की तरह ही है। आपके viewer या subscriber आपके चैनल की monthly membership लेते है इसके बदले आपको अपने subscriber को कुछ प्रीमियम अकेस्स देना होता है जैसे की अगर वो आपकी किसी विडिओ पर या लाइव स्ट्रीमिंग पर कमेन्ट या चैट करते है तो उनका कमेन्ट या चैट हाइलाइट होगा इसके अलावा आप सिर्फ चैनल मेम्बर्स के लिए लाइव स्ट्रीम या कोई विडिओ अपने चैनल पर डाल सकते है जिसको सिर्फ आपके चैनल के प्रीमियम सदस्य ही देख सकते है। लेकिन जैसा की मैंने आपको बताया की यह फीचर बिल्कुल superchat और sticker की तरह ही काम करता है लेकिन इसका criteria superchat और sticker से बिल्कुल अलग हैं इसमे आपका चैनल पर YPP प्रोग्राम eligible होना चाहिए और आपके चैनल पर 30,000 subscribers होने चाहिए।


7. Courses & E-books

यह फीचर कुछ कुछ तरह से marchandise sale जैसा ही है marchandise sale मैं जैसे आप खुदका कोई ब्रांड ईस्टैब्लिश करते है ठीक ऐसे ही इसमे आप अपना कोई कोर्स बनाकर अपने subscriber को बेच सकते है या अपनी कोई बुक लिखकर आप उसको amazon जैसे प्लाटफॉर्म्स पर अपने subscribers को बेच सकते है और अगर आप अपना कोई विडिओ कोर्स सेल करना चाहते है तो आप instamojo जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना कोई भी कोर्स सेल कार सकते हैं। इससे आपका काफी ज्यादा रेविन्यू बढ़ सकता हैं आप अपनी हर एक विडिओ के डिस्क्रिप्शन मैं अपने कोर्स या बुक का सेल लिंक डाल सकते है और अपनी विडिओ मैं अपने subscribers को अपने कोर्स या बुक के बारे मैं बता सकते हैं। अगर आपके subscribers आपसे काफी कुछ सीखते है तो वो आपका कोर्स या बुक लेने के लिया तयार हो जायेगे।


Conclusion (निष्कर्ष)

तो उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से कोई सिकायत है या मुझसे कोई गलती हुई हैं तो मुझे माफ करना मैं हमेशा अपने कंटेन्ट को बेहतर करने मैं लगा रहता हूँ और मैंने इस आर्टिकल मैं आपको कुछ और आर्टिकल का भी लिंक दिया हैं आप उनको भी पढ़ सकते है। इस आर्टिकल मैं मैंने आपसे कुछ इम्पॉर्टन्ट आर्टिकल पब्लिश करू या ना करू इसके बारे में सुझाव लिया है अगर आपको वो टोपिक्स के बारे मैं पढ़ना हैं और आप चाहते हैं की मैं उन टोपिक्स पर आर्टिकल पब्लिश करू तो आप मुझे कमेन्ट करके बता सकते हैं मैं आपके लिया हमेशा तयार रहूँगा और उम्मीद करता हूँ की आप भी अपने यूट्यूब के कैरियर मैं सफल होंगे। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!