Top 5 Online Earning Methods in 2024 (2024 में ऑनलाइन कमाई के 5 बेहतरीन तरीके)

नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप सब लोग उम्मीद करता हूँ ठीक होंगे। तो अपना आज का आर्टिकल काफी लोकप्रिय होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल मै आपको इंटरनेट के 7 ऐसे जरिए बताने वाला हूँ। जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो वो भी घर बैठे अपने मोबाईल या कंप्युटर लैपटॉप के जरिए। आज के इस आर्टिकल मै आपको सिर्फ अनलाइन पैसे कमाने का जरिया पता चलेगा और उनसे पैसे कैसे कमाने है उसके बारे मै थोड़ी चर्चा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है की आप आज का यह आर्टिकल पढ़कर बिल्कुल अंधा धुन पैसा छापने लग जायेगे इंटरनेट के जरिए। जैसा की मैंने आपको बताया की आज के इस आर्टिकल मै आपको सिर्फ जरिया बताया जाएगा अगर आपको इन सब तरीको के बारे मैं पूरा खुलकर जानना हैं तो उसके लिए आप इस आर्टिकल के नीचे कमेन्ट कर सकते है। फिर मैं आप सभी के लिए हर एक तरीके के ऊपर अलग से आर्टिकल लिखूँगा जिन्हे पढ़कर आप कुछ कुछ हिसाब से समझ जायेगे की आर्टिकल मैं बताए गए तरीको से पैसा कैसे कमाना है। लेकिन मैं आपको एक सलाह देना चाहूँगा जिस भी काम मैं आपकी रुचि हो सिर्फ उसी काम को करना वरना कुछ ही दीं मै आप उस काम से बौर होने लग जायेगे जिसका परिणाम सिर्फ एक ही निकलेगा की आप उस काम को कुछ दिन करके ही छोड़ दोगे और यह भी ध्यान रखना की आप अनलाइन पैसा कमाने के चक्कर मै अपना कोई और काम न छोड़े क्योंकि अनलाइन भीड़ मैं अपनी जगह बनाने के लिए समय लगता हैं। उम्मीद करता हूँ की आप समझ गए होंगे। तो चलिए बात करते हैं इंटरनेट से पैसे कमाने के जरियों के बारे मै।


Top 5 Online Earning Methods in 2024


1. Freelancing

Freelancing अनलाइन पैसा कमाने का एक काफी अछा जरिया हैं क्योंकि Freelancing को आप एक पार्ट टाइम जॉब के तरह भी कर सकते हैं। वो कैसे चलिए आपको एक उदाहरण के साथ समझाते है तो मान लीजिए की आपको काफी अच्छी विडिओ एडिटिंग आती है लेकिन आप काम करते है किसी और प्राइवेट कंपनी मै उससे आपका गुजारा तो होजाता है परंतु आप अपने शौक पूरे नहीं कार पाते मान लेते है की आप कोई 8 घनतों की नौकरी करते है और काम से आने के बाद आपके पास कुछ घंटों का खाली समय होता है। लेकिन आप समय मैं क्या करते होंगे सिर्फ सोशल मीडिया पर विडिओ देखते होंगे जिससे सिर्फ समय व्यर्थ होता है लेकिन कैसा हो की आप अपने उस खाली समय मै अपना मनपसंद काम विडिओ एडिटिंग करके पैसे कमा सके। तो Freelancing भी कुछ इसी तरह से काम करता है आप upwork या fiver जैसी वेबसाईट पर अपना अकाउंट बनाकर कस्टमर ढूंढ सकते है कुछ बड़े बड़े influencers होते है जिनके पास विडिओ एडिटिंग करने का टाइम नहीं होता तो इसलिए वो लोग जिन वेबसाईट का मैंने नाम लिया इन वेबसाईट पर कुछ video editors को ढूंढते रहते है और वो आपसे अपना काम करवाके आपको कुछ पैसा भी देते है।अगर मानलों की किसी ब्रांड को या फिर किसी influencer को आपकी विडिओ एडिटिंग अच्छी लगी तो हो सकता है की वो अपनी हर एक विडिओ की एडिटिंग भी आपसे ही करवाए और आप अपने जॉब के साथ साथ विडिओ एडिटिंग कारके कुछ पैसे कमा लोगे।


(toc)


2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing अनलाइन पैसा कमाने का एक काफी अच्छा जरिया हो सकता है क्योंकि इस जरिए के साथ आप काफी अच्छा खासा पैसा हर महीने कमा सकते है। तो सबसे पहले इसका फंडा समझो की इसमे करना क्या होता है इसमे आपको पैसा कैसे मिलता है। तो सबसे पहले बात करते है की इसमे आपको करना क्या होता है इसमे आपको अनलाइन कुछ प्रोडक्टस बेचने होते है लेकिन अभी आपको घबराना नहीं है क्योंकि आपको कोई दुकान या वेबसाईट शुरू नहीं करनी है अपना समान बेचने के लिए और नाही आपको किसी भी तरह की इनवेस्टमेंट करनी है। आपको सिर्फ लोगों का समान बिकवाना है अभी वो कुछ भी हो सकता है और उसके बदले आपको कुछ commision मिलेगा तो टोटली ये एक commision बेस काम है लेकिन इसके लिए आपकी नेटवर्किंग अच्छी होनी चाइए वरना आप अपने कुछ जान पिछान वाले लोगों को भी समान बेच सकते है मामूली तरह से अगर मै आपको कहू तो वो यह होगा की आपका कोई दोस्त या पड़ोसी है ओर उसको अनलाइन amazon से कुछ समान खरीदना है तो आपको करना क्या है वो मैं आपको बतादु आपको amazon affiliate जैसे प्रोग्राम में जुड़ना है जोकि बिल्कुल फ्री है और आप जो चाहो अपना मन चाह प्रोडक्ट का लिंक amazon affiliate से उठाओ और अपने दोस्त या पड़ोसी को भेजदो जिसको भी वो समान चाहिए है। बस आपका काम खतम और जैसे ही आपके लिंक से आपका दोस्त या कोई भी उस समान को खरीदता है तो उसका आपको कुछ commission मिलेगा जोकि हर हफ्ते आपके बैंक मैं आता रहेगा। इसके बारे मै पूरा जानने के लिए आप कमेन्ट कर सकते है।


3. Content Creation

Content Creation अनलाइन पैसे कमाने का एक तरह से मजेदार तरीका हैं मैं ऐसा क्यों बूल रहा हूँ आगे आपको पता चल जाएगा। तो बात कर लेते है की Content Creation होता क्या है देखो पहले तो मै आपका एक कन्फ़्युशन दूर करदु बोहोत से लोग सोचते है की Content Creation का मतलब होता है विडिओ बनाना जोकि बिल्कुल गलत है। सबसे पहले ये समझो की क्रीऐशन किसे कहते है किसी चीज को क्रीऐट करना अभी वो कुछ भी हो सकता है लेकिन हम बात कर रहे है Content Creation की क्रीऐशन का मतलब तो आप समझ गए किसी चीज को क्रीऐट करना अभी समझो कंटेन्ट का मतलब बोहोत से लोगों को कंटेन्ट का नाम सुनते ही दिमाग में आता है सिर्फ विडिओ बनाना लेकिन कंटेन्ट भी 2 तरीको को होता है पहला जो आप सोचते है विडिओ बनाना और दूसरा जो होता है वो होता है written बेस कंटेन्ट। रिटन बेस कंटेन्ट होता क्या है जो अभी कंटेन्ट आप पढ़ रहे है इसी को बोल जाता written बेस कंटेन्ट या text बेस कंटेन्ट। यह विडिओ कंटेन्ट क्रीऐशन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह आसान भी होता है। आसान यह सिर्फ उन लोगों को लगता है जिनको इसकी समझ नहीं होती मैं ऐसा मैं क्यों बोल रहा हूँ क्योंकि विडिओ Content Creation के लिए तो आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुन लेते हो जैसे की youtube और फिर आप उस पर अपना एक चैनल बनाकर विडिओ डालना शुरू कर देते है। लेकिन वहीं अगर बात की जाए blogging की मतलब रिटन बेस कंटेन्ट की तो इसमे आपको पहले खुदका एक प्लेटफॉर्म बनाना होता है मेरा मतलब है खुदकी एक वेबसाईट बनानी होती है और इसमे आपको थोड़ा बोहोत खर्च भी करना होता है क्योंकि आपको अपनी वेबसाईट के लिए एक domain और web hosting लेनी पड़ती है। इससे मुझे याद आया अगर आप भी एक blogger बनना चाहते है और आपको भी एक भरोसेमंद और अच्छी affordable web hosting और domain चाहिए तो आप hostinger जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ले सकते है। मेरे से अगर आप hostinger से web hosting या domain लेते है तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। अभी वापस आते है अपने टॉपिक पर blogger बनने का वैसे तो कुछ फाइदा भी होते है सबसे पहला की सब कंट्रोल आपके हाथ मैं रहता है आप कैसा भी डिजाइन अपनी वेबसाईट को दे सकते है। दूसरा youtube जैसे प्लेटफॉर्म पर आप अपनी वीडियोज़ को adsense के जारिए monetize कर सकते है लेकिन youtube आपकी विडिओ पर दिखाई गई ads की कमाई का 45 प्रतिसत खुद रखलेता है लेकिन अगर आप अपनी वेबसाईट को adsense के जारिए monetize करते है तो आपकी वेबसाईट पर लगी हुई सारी ads से हुई कमाई आपके पास ही रहेगी और यही वजह है की आप यूट्यूब से ज्यादा पैसा blogging से कमा लेगे कम ट्राफिक पर भी। तो Content Creation का मतलब साफ है आप यूट्यूब पर ads से और sponsorship से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है और आप wordpress या blogger जैसे प्लेटफॉर्म के जारिए अपनी खुद की वेबसाईट बनाकर उससे ads के जरिए और referrals के जरिए या और तरह से पैसा कमा सकते है।


4. Online Courses & Ebooks

Online Courses और Ebooks इसका मतलब तो आप टाइटल से ही समझ गए होंगे जी हानजी आप अपने नालिज के जरिए Online Courses और Ebooks को बेच कर पैसा कमा सकते है। मान लीजिए आप यूट्यूब विडिओ का seo करने मैं मास्टर है और आप चाहते है अपनी इस नालिज से पैसे कमाना तो आप instamojo जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना खुदका एक कोर्स बना कर बेच सकते हो। इनके अलावा अगर आप लिखने मै अच्छे है तो आप अपनी एक किताब लिख सकते है और उसे amazon जैसे या अन्य किसी प्लाटफॉर्म्स पर बेच कर पैसे कमा सकते है। amazon पर या अन्य किसी प्लाटफॉर्म्स पर आप बिना gst certificate के अपनी लिखी हुई किताबे बेच सकते है। अभी सबसे बड़ी समस्या आती है की आप अपने Online Courses और Ebooks को बेचने के लिए कस्टमर कहाँ से लाओगे तो आप अपने Online Courses और Ebooks अनलाइन प्लाटफॉर्म्स पर परचार करके कस्टमर ला सकते है। इसके और भी बोहोत से तरीके है अगर आप जानना चाहते है तो कमेन्ट करके बता सकते है।


Read Also



5. Dropshipping

Dropshipping तो यह तरीका भी काफी आसान है और कुछ कुछ अफिलीएट मार्केटिंग से मिलता जुलता है आप जानते होंगे जैसा की मैंने आपको अफिलीएट मार्केटिंग का फंडा बताया था उसमे आप किसी एक प्लेटफॉर्म का अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन करते थे और लिंक्स को प्रमोट कारके आप समान बिकवाते थे और उनका आपको commision मिलता था इसमे भी आपको कुछ ऐसा ही करना होगा लेकिन इसका फंडा थोड़ा अलग है और थोड़ा सा खर्चीला भी है ऐसा क्यों क्योंकि इसमे आपको सबसे पहले एक प्रोडक्ट चुनना होता है या तो आप उसे पहले खुद खरीदना होगा और उसमे अपना commision ऐड कारके बेचना होगा लेकिन यह फिर Dropshipping नहीं कह लाएगा यह तो retailing में देखा जाएगा लेकिन हम बात कर रहे है Dropshipping की इसमे थोड़ा स अलग है। इसमे आपको कोई प्रोडक्ट सिलेक्ट करना होगा और फिर roposo जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए आप उस प्रोडक्ट में ऊपर अपना मार्जिन ऐड करके उसे अपने हिसाब से किसी भी दाम मे बेच सकते है। कस्टमर कहा से लाने और प्लेटफॉर्म को कैसे इस्तेमाल करना है वो सब अगर आप जानना चाहते है तो आप कमेन्ट कर सकते हैं।


Conclusion (निष्कर्ष)

तो यह थे इंटरनेट के जरिए घर बैठे पैसे कमाने के कुछ तरीके इनमे से आपको कोनस तरीका पसंद आया और कोनसे तरीके के बारे मै आप और गहराइयों मै जानना चाहते है कमेन्ट करके बता सकते है। जितना जल्दी होगा मै उतना जल्दी इस आर्टिकल में बताए गए सभी तरीकों के ऊपर आर्टिकल लिखूँगा आप subscribe कारके जरूर रखना ताकि जब भी आपका पसंदिता आर्टिकल पब्लिश हो तो आपके पास नोटफकैशन पहोच जाए और यह आर्टिकल पढ़कर आपको कैसा लगा यह भी कमेन्ट करके जरूर बताना उम्मीद करता हूँ की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप ब्लॉगर बनना चाहते है और एक अच्छी और कम पैसों मै मिलने वाली web hosting या domain खरीदना चाहते है तो आप और अधिक डिस्काउंट के लिए मेरे referral link के जरिए खरीद सकते है। तो आज के आर्टिकल में इतना ही जब तक के लिए आप हमारे और आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!